उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: बाल गृह सदन में मासूमों का हो रहा शोषण, निरीक्षण में सामने आई हकीकत - mathura bal shishu sadan

उत्तर प्रदेश के मथुरा में राज्य बाल संरक्षण अधिकार आयोग की टीम ने बाल शिशु सदन का निरीक्षण किया. इस दौरान सदन में बच्चों को लेकर भारी लापरवाही और अनियमितताएं सामने आयी हैं.

बाल संरक्षण आयोग की टीम ने बाल शिशु सदन का किया निरीक्षण.

By

Published : Sep 3, 2019, 9:23 AM IST

मथुरा:राज्य बाल संरक्षण आयोग की टीम ने राजकीय बाल शिशु सदन पहुंचकर निरीक्षण किया. इस दौरान सदन में भारी लापरवाही और अनियमितताएं पायी गईं. बच्चों के लिए आ रहा पैसा और सामग्री संबंधित अधिकारी और कर्मचारी डकार रहे हैं. बच्चों को किसी प्रकार की कोई सुविधाएं मुहैया नहीं कराई जा रही है.

बाल संरक्षण आयोग की टीम ने बाल शिशु सदन का किया निरीक्षण.

हर साल दिए जाते हैं 24 लाख रुपये

  • राजकीय बाल संरक्षण गृह को हर साल करीब 24 लाख रुपये दिए जाते हैं.
  • शिशु सदन में करीब 50 बच्चे हैं. प्रत्येक बच्चे पर हर महीने 4 हजार रुपये खर्च के लिए होते हैं.
  • निरीक्षण के दौरान भारी लापरवाही और अनियमितताएं सामने आई हैं.
  • दवाइयां, पाउडर, कपड़े-जूते और अन्य सामान भारी मात्रा में स्टॉक में रखा हैं.
  • कर्मचारी बच्चों को प्रयोग के लिए नहीं देते हैं.
  • बच्चों को एक्सपायरी डेट के पाउडर लगाए जा रहे हैं.
  • मेन्यू के हिसाब से खाना भी नहीं दिया जाता है.

यह भी पढ़ें: सहारनपुर : कस्तूरबा गांधी विद्यालय का सच, वार्डन बच्चियों से कराती हैं पैरों की मालिश

निरीक्षण के दौरान काफी अनियमितताएं मिली हैं. जिनकी जांच की जा रही है. पूरी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को प्रेषित की जाएगी.
-विशेष गुप्ता, अध्यक्ष, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details