उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में चाइल्ड लाइन की टीम ने लोगों को किया जागरूक - ministry of women and child development

यूपी के मथुरा स्थित जिला अस्पताल में चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया.

चाइल्ड लाइन की टीम ने लोगों को किया जागरूक

By

Published : Nov 13, 2019, 11:53 PM IST

मथुरा:महिला एवं बाल विकास मंत्री द्वारा जिला अस्पताल में हस्ताक्षर अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया. दरअसल जिले में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत लोगों को बच्चों के साथ हो रहे गतल व्यवहार के प्रति जागरूक किया गया.

चाइल्ड लाइन की टीम ने लोगों को किया जागरूक.

जागरूकता के लिए चलाया गया हस्ताक्षर अभियान
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसके चलते चाइल्ड लाइन मथुरा द्वारा जिला अस्पताल में लोगों को जागरूक करने के लिए एक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. वहीं हस्ताक्षर अभियान में बच्चों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार और उनके साथ हो रहे शोषण के खिलाफ आवाज उठाने के लिए लोगों को जागरूक किया गया. वहीं साथ ही लोगों को बताया गया कि खोए हुए बच्चे, घर से भागे हुए बच्चे, लावारिस बच्चे जिन्हें आश्रय की जरूरत हो, उसके लिए चाइल्ड लाइन को सूचित किया जाए.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए चाइल्ड लाइन की कर्मी ललितेश चौधरी ने बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा संचालित चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह चलाया जा रहा है. जिसके चलते चाइल्ड लाइन मथुरा जिला अस्पताल में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया और लोगों को बच्चों के प्रति हो रहे दुर्व्यवहार को रोकने के साथ ही चाइल्डलाइन की सहायता लेने के लिए लोगों को जागरूक किया गया, जिससे कि इस प्रकार के बच्चों की सहायता की जा सके.

पढ़ें:मथुरा में नहीं थम रहा डेंगू का डंक, आगरा रेफर किए जा रहे मरीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details