उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: बच्चे पर बंदरों के झुंड ने किया हमला, लहूलुहान हुआ मासूम - बंदरों के हमले से घायल हुआ बच्चा

वृंदावन के गोपीबाग क्षेत्र में बंदरों के झुंड ने एक आठ वर्षीय बच्चे पर हमला कर दिया, जिससे बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया. बंदरों के इस हमले से स्थानीय निवासियों में दहशत का माहौल है. लोगों का कहना है कि बंदर आए दिन हमला कर रहे हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Jun 29, 2019, 8:56 AM IST

मथुरा: भगवान श्रीकृष्ण की नगरी वृंदावन में बंदरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन बंदर किसी न किसी को अपना शिकार बना रहे हैं. बंदरों के आतंक के डर से लोग घर में कैद रहने को मजबूर हो गए हैं. लोगों का कहना है कि बंदरों के काटने के डर से हम लोग घर से नहीं निकलते हैं.

बंदरों के आतंक की जानकारी देती घायल बच्चे की मां.

जानें क्यों वृंदावन वासियों में है बंदरों का डर

  • गोपीनाथ बाग क्षेत्र में घर के बाहर खेल रहे आठ वर्षीय लकी पर अचानक बंदरों के एक झुंड ने हमला कर दिया.
  • बंदरों के झुंड ने लकी पर हमला कर उसे कई जगह काट लिया, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया.
  • लकी की चीख-पुकार सुनकर घटनास्थल पहुंचे स्थानीय लोगों ने किसी तरह बंदरों के चंगुल से लकी को छुड़ाया.
  • घायल लकी को परिजनों ने अस्पताल ले जाकर उसका उपचार कराया.
  • बता दें कि आए दिन बंदरों के हमले से बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं सब घायल हो रहे हैं.
  • बंदरों के हमले की दहशत स्थानीय लोगों में बनी हुई है.
  • बंदरों के लगातार हो रहे हमलों को लेकर प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details