मथुरा: जिले के मगोर्रा थाना क्षेत्र स्थित मिट्ठल नगर में एक 9 वर्षीय बच्चे की मौत हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से हो गई. घटना से गुस्साए परिजनों ने बिजली विभाग के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया. परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया.
दरअसल 9 वर्षीय मोहित पुत्र रत्न सिंह अपने चाचा जितेंद्र की छत पर खेल रहा था. इस दौरान मोहित छत के ऊपर से जा रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने आनन-फानन में विद्युत सप्लाई बंद करवाई, जिसके बाद स्थानीय लोग मोहित को उपचार के लिए अस्पताल लेकर गए, लेकिन वहां डॉक्टरों ने मोहित को मृत घोषित कर दिया.