उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वृंदावन में आज संतों की बीच रहेंगे सीएम योगी, दोने-पत्तल में करेंगे भोजन

प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ 14 फरवरी को धर्मनगरी वृंदावन पहुंच रहे हैं. वह क्षेत्र में साधु-संतों के साथ मुलाकात करेंगे. साथ ही पत्तल में भोजन करेंगे.

मुख्यमंत्री का वृंदावन दौरा
मुख्यमंत्री का वृंदावन दौरा

By

Published : Feb 14, 2021, 4:31 AM IST

Updated : Feb 14, 2021, 7:53 AM IST

मथुराःप्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ 14 फरवरी को धर्मनगरी वृंदावन पहुंच रहे हैं. यहां परिक्रमा मार्ग में स्थित महाराज ज्ञानानंद के आश्रम में साधु-संतों के साथ मुलाकात करेंगे. सीएम के लिए भोजन की खास व्यवस्थाएं की गई हैं. भोजन करने के लिए स्पेशल दोने पत्तल मंगवाए गए हैं.

मुख्यमंत्री का वृंदावन दौरा

संतों से मुलाकात, लेंगे जायजा
हरिद्वार कुंभ-2021 के तहत तैयारियों का जायजा भी सीएम करेंगे. संत विजय कौशल महाराज और महाराज ज्ञानानंद के आश्रम में साधु संतों के साथ मुलाकात करेंगे. वृंदावन यमुना नदी के किनारे 16 फरवरी से कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक की तैयारियों का जायजा लेंगे. कुंभ स्थल क्षेत्र में वैष्णव समाज के संतों ने अपने पांडाल लगाए हैं. बैठक 16 फरवरी से 28 मार्च तक चलेगी. इसमें देश के कोने-कोने से लाखों साधु संत वृंदावन पहुंचेंगे और यमुना नदी के किनारे स्नान करते नजर आएंगे.

दोना-पत्तल

सीएम के लिए भोजन की खास व्यवस्था
परिक्रमा मार्ग में स्थित श्री कृष्ण कृपा धाम ज्ञानानंद महाराज के आश्रम में सीएम के लिए भोजन की खास व्यवस्थाएं की गई हैं. आश्रम में दो प्रकार के पत्तल का प्रबंध किया गया है. सुपारी से मिश्रित पत्तल और केले से मिश्रित दोने मंगाए गए हैं. इन पत्तलों को संगीता दोने पत्तल के नाम से जाना जाता है.

श्री कृष्ण कृपा धाम आश्रम प्रभारी मनमोहन महाराज ने बताया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को वृंदावन पहुंच रहे हैं. श्री कृपा धाम आश्रम में सीएम के भोजन को लेकर कुछ खास व्यवस्थाएं की गई हैं. वृंदावन से ही संगीता नाम के दोने पत्तल मंगवाए गए हैं. इन्हीं पत्तलों में सीएम साहब भोजन ग्रहण करेंगे.

Last Updated : Feb 14, 2021, 7:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details