मथुरा: जिले के श्री धाम वृंदावन में छट मेला का आयोजन श्रीश्री राधा गोविंद देव मंदिर में किया जाएगा. इस छट मेले को वार्षिक उत्सव के नाम से भी जाना जाता है. आपको बता दें कि हर साल की तरह इस साल भी वृंदावन में छट मेले का आयोजन किया जा रहा है. श्रीश्री राधा गोविंद देव मंदिर से एक मार्च को शोभायात्रा श्रीधाम वृंदावन के लिए निकाली जाएगी. इसके साथ-साथ होली गायन, लठमार होली, संध्या आरती के साथ आतिशबाजी का भी आयोजन किया जाएगा.
श्रीधाम वृंदावन में स्थित श्रीश्री राधा गोविंद देव मंदिर में छट मेला वार्षिक उत्सव का आयोजन एक मार्च को किया जाएगा. प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी वृंदावन में छट मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान भगवान की शोभायात्रा वृंदावन में जगह-जगह निकाली जाएगी.