मथुरा :चुनावों के मद्देनजर मथुरा प्रशासन ने कमर कस ली है. जिसको लेकर जगह-जगह टीमें बनाकर संदिग्ध वाहन, व्यक्ति, वस्तु आदि पर पैनी निगाह रखी जा रही है. इसी के चलते जब छाता पुलिस एनएच-2 हाईवे पर चेकिंग अभियान चला रही थी, तभी चेकिंग के दौरान छाता पुलिस ने शक के बिनाह पर एक ट्रक को रोका. छानबीन करने पर ट्रक में एक केबिन दिखाई दी, जिसे खोलकर देखा गया तो उसमें अवैध शराब रखी हुई थी.
मथुरा: छाता पुलिस ने पकड़ी लाखों रुपए की अवैध शराब
छाता पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक ट्रक में छिपाकर ले जाई जा रही 180 पेटी अवैध शराब सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई शराब की कीमत तकरीबन 20 लाख रुपए आंकी जा रही है. वहीं पुलिस के अनुसार यह शराब चुनावों के दौरान इस्तेमाल के लिए लाई जा रही थी.
छाता पुलिस
चेकिंग के दौरान छाता पुलिस ने तकरीबन 20 लाख रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मथुरा द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत छाता पुलिस ने चेकिंग के दौरान गोहरी तिराहा एनएच-2 हाईवे पर राजदीप निवासी लुधियाना, मनजीत सिंह डेरा निवासी अमृतसर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.