उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोकुल में कान्हा ने गोपियों संग यूं खेली छड़ी मार होली - मुरलीधर घाट

बरसाना, नंदगांव, मथुरा और वृंदावन के बाद ब्रज की अलौकिक होली का उल्लास गोकुल की कुंज गलियों तक पहुंच गया है. शनिवार को कान्हा के स्वरूप ने गोपियों के साथ होली खेली. इसके लिए गोकुल को भव्य रूप से सजाया गया .

etv bharat
गोकुल में खेली गई छड़ी मार होली.

By

Published : Mar 7, 2020, 7:06 PM IST

मथुरा: भगवान कृष्ण की क्रीड़ा स्थली गोकुल में शनिवार को छड़ी मार होली बड़े ही धूमधाम के साथ खेली गई. इस दौरान कस्बे में ठाकुर जी को विराजमान करके डोला निकाला गया और मुरलीधर घाट पर गोपिकाओं के साथ कृष्ण भगवान रूपी बालक ने छड़ी मार होली खेली. वहीं दूरदराज से आए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने होली का अद्भुत आनंद लिया और मुरली घाट पर रंग-गुलाल छड़ी मार होली का एक नजारा देखने को मिला.

गोकुल में खेली गई छड़ी मार होली.
कृष्ण भगवान की क्रीड़ा स्थली गोकुल में शनिवार को छड़ी मार होली खेलने के लिए गोपिकाएं कस्बे के मुरली घाट पहुंचीं और सोलह सिंगार करके कृष्ण रूपी बालक के साथ छड़ी मार होली बड़ी धूमधाम के साथ खेली गई. पौराणिक मान्यता है कि कृष्ण भगवान जब गोकुल पहुंचे थे, तो बाल अवस्था में गोपियों के साथ छड़ी मार होली खेली थी. गोकुल के वासियों ने सदियों से चली आ रही परंपरा का निर्वहन किया.

इसे भी पढ़ें:लट्ठमार होली पर कलाकारों ने जमकर बिखेरे रंग

गोकुल वासियों ने कहा कि छड़ी मार होली खेलने के लिए हम लोग कई दिन पहले से तैयारी करते हैं और गोकुल में मुरलीधर घाट पर छड़ी मार होली खेली जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details