उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Chhadi Maar Holi: गोकुल में हर्षोल्लास के साथ खेली गई छड़ी मार होली, खूब उड़ा गुलाल - मथुरा की ताजा खबर

मथुरा में भगवान श्री कृष्ण की क्रीड़ा स्थली गोकुल में छड़ी मार होली हर्षोल्लास के साथ खेली गई. इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को छड़ी मारी. साथ ही भगवान श्री कृष्ण का डोला भी निकाला गया.

छड़ी मार होली
छड़ी मार होली

By

Published : Mar 4, 2023, 8:34 PM IST

गोकुल में छड़ी मार होली का आयोजन

मथुरा: ब्रज में इन दिनों होली का धमाल मचा हुआ है. जी हां हर दिन होली के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. दूरदराज से आए श्रद्धालु होली का अद्भुत आनंद ले रहे हैं. शनिवार को भगवान श्री कृष्ण की क्रीड़ा स्थली गोकुल में छड़ी मार होली हर्षोल्लास के साथ खेली गई. कस्बे में भगवान का डोला निकाला गया और बैंड बाजे की धुन पर श्रद्धालु नाचते हुए मुरलीधर घाट पर पहुंचे. बालस्वरूप में भगवान ने प्रेम भाव की छड़ी मार होली खेली गई.

गोकुल में छड़ी मार होली खेली गई
भगवान श्री कृष्ण की क्रीड़ा स्थली गोकुल में शनिवार को झाड़ी मार होली हर्ष उल्लास के साथ खेली गई. कस्बे वासी गोकुलनाथजी मंदिर से भव्य शोभायात्रा ठाकुर जी को पालकी में बैठाकर मुरलीधर घाट पर पहुंचे. इस दौरान ढोल नगाड़े, बैंड बाजों की धुन से होली का आनंद लेते हुए रंग गुलाल अमीन उढ़ाते हुए श्रद्धालु ने छड़ी मार होली खेली. दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने होली का अद्भुत आनंद लिया.

राधा और श्री कृष्ण

पौराणिक मान्यता
द्वापर युग में भगवान श्री कृष्ण का जन्म मथुरा में हुआ था. मथुरा के राजा कंस के अत्याचार से प्रजा बहुत ही दुखी थी. देवकी की आठवीं संतान भगवान श्री कृष्ण को मारने के लिए कंस ने अनेक प्रयत्न किए जब कृष्ण का जन्म हुआ और वासुदेव यमुना नदी पार करके गोकुल छोड़ आए थे. गोकुल में ही भगवान श्री कृष्ण का पालन पोषण और क्रीड़ा स्थली हुई. इस दौरान बालस्वरूप में भगवान श्री कृष्ण के साथ महिलाएं छड़ी वाली होली खेलती हैं. ये परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही. जिसका निर्वहन आज भी किया जाता है.

छड़ी मार होली खेलते लोग

प्रशासन के व्यापक इंतजाम
ब्रज में प्रतिदिन होली के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. पिछले दिनों लड्डू मार होली लट्ठमार होली का श्रद्धालुओं ने जमकर आनंद लिया. शनिवार को गोकुल में छड़ी मार होली खेल कर श्रद्धालु अद्भुत आनंदित हो उठे. श्रद्धालुओं के आकार गमन को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे. क्योंकि ब्रज में होली महोत्सव मनाने के लिए दूर दराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु भक्तगण मथुरा पहुंचते हैं.

यह भी पढ़ें-Abbas Ansari के अवैध मकान पर दूसरे दिन भी चला बुलडाेजर, जमींदोज

ABOUT THE AUTHOR

...view details