उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Holi In Mathura:चतुर्वेदी समाज का प्राचीन रंगों का डोला, मथुरा में जमीन से लेकर आसमान तक रंगों की बौछार

मथुरा में मंगलवार को चतुर्वेदी समाज का प्राचीन रंगों का डोला धूमधाम के साथ निकाला गया. डोला में लोग जमकर होली के गानों पर थिरके.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 7, 2023, 8:48 PM IST

चतुर्वेदी समाज का प्राचीन रंगों का डोला

मथुरा:होलिका दहन के दिन चतुर्वेदी समाज का पारंपरिक प्राचीन रंगों का डोला बैंड बाजे, ढोल नगाड़े और डीजे के साथ शहर में निकाला गया. शहर के द्वारकाधीश मंदिर से रंगों का डोला शुरू हुआ. हजारों की संख्या में युवा वर्ग होली के रंग मे सराबोर मस्त नाचते हुए हुड़दंग का आनंद ले रहे थे. इन दिनों ब्रज में चारों तरफ होली की मस्ती छाई हुई है, हर कोई रंगों के त्यौहार का आनंद ले रहा है.

शहर में निकाला होली का डोला:शहर के द्वारकाधीश मंदिर से चतुर्वेदी समाज के लोगों ने होली का डोला हर्ष उल्लास के साथ निकाला. डोले के साथ सांस्कृतिक झांकियां और होली के रंगों में चौराहों और गली नुक्कड़ पर श्रद्धालु जमकर झूमे.

जिला प्रशासन ने किए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम:होलिका दहन और रंग खेलने के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. शहर के अनेक चौराहों पर होलिका दहन करने के लिए रखी गई हैं. तो वहीं, होली के हुड़दंग को लेकर जिला प्रशासन ने पुलिस बल के साथ सादा कपड़ों में पुलिस के जवान भी तैनात की हैं.

ब्रज में होली का हुड़दंग:बसंत पंचमी के दिन से ब्रज में होली की शुरुआत हो जाती है और रंगभरी एकादशी के दिन ब्रज के सभी मंदिरों में ठाकुर जी को रंग लगाकर पूरा मंदिर प्रांगण रंगीन नजर आता है. होली के हुड़दंग को लेकर हर वर्ष की तरह दूरदराज से लाखों की संख्या में देशी और विदेशी श्रद्धालु यहां होली का आनंद लेने के लिए पहुंचते हैं. ब्रज में होली पूरे 40 दिनों तक हर्षोल्लास के साथ खेली जाती है. कहीं फूलों की होली, तो कही लड्डुओं की होली और लट्ठमार होली के साथ रंग गुलाल के साथ बेहद अनोखे अंदाज में होली खेली जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details