मथुरा: जनपद के मगोर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत भूसे के ढेर में आग लगने से हड़कंप मच गया. आग की सूचना लगते ही भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए. मामले की दमकल विभाग को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया.
मथुरा में भूसे के ढेर में लगी आग - दमकल अधिकारी संजय जायसवाल
यूपी के मथुरा में भूस के ढेर में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. मामले की जानकारी दमकल विभाग को दी गई. मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया.
भूसे के ढेर में लगी आग.
मगोर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ऊंचा गांव में भूस के ढेर में आग लग गई. सूचना मिलने के बाद दमकल विभागकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए. दमकल अधिकारी संजय जायसवाल ने बताया कि ऊंचा गांव में भूस के ढेर में आग लगने की सूचना मिली थी.
घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया गया है. भूस के ढेर के ऊपर से हाईटेंशन विद्युत लाइन जाने के कारण शॉर्ट सर्किट से आग लगी है. आग पर काबू पाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है.