मथुराः छाता तहशील में रविवार को विभिन्न स्कूल और कॉलेजों के छात्र-छात्राओंके साथ चेयरमैन चंद्रप्रकाश ने स्वच्छता अभियान चलाया. इस अभियान में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया और प्लास्टिक के दुष्परिणामों के बारे में बताया गया.
छात्र-छात्राएं स्लोगन लिखित तक्थियाों के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे थे. वहीं छात्र-छात्राओं का कहना था कि हमें जल्द से जल्द पॉलीथिन का उपयोग बंद कर देना चाहिए, जिससे कि हम आसपास के वातावरण को साफ और स्वच्छ रख सकें और अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकें.