उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पाकिस्तान के इमरान खान और भारत में कांग्रेस की सोच एक: किरण रिजिजू - kiran rijiju latest statement

उत्तर प्रदेश के मथुरा में रविवार को केंद्रीय राज्य खेल मंत्री किरण रिजिजू ने एक कार्यक्रम में शिरकत किया. इस दौरान उन्होंने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने को लेकर पीएम की तारीफ की और सराहना किया. उन्होंने यहां कहा कि इमरान खान और कांग्रेस की सोच एक है.

जनजागरण कार्यक्रम में केंद्रीय खेल मंत्री ने किया शिरकत

By

Published : Sep 29, 2019, 9:15 PM IST

मथुराःरविवार को केंद्रीय राज्य खेल मंत्री किरण रिजिजू जिले में भाजपा द्वारा आयोजित जन जागरण प्रबुद्ध गोष्ठी कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कश्मीर से अनुच्छेद 370, 35A हटाने का काम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया, जो 70 सालों तक किसी ने नहीं किया. कश्मीर की जनता इस फैसले से पूरी तरह खुश है.

इसे भी पढ़ें :- मथुरा: माता की भक्ती में डूबी कृष्ण नगरी, मंदिरों में लगा श्रद्धालुओं का तांता

केंद्रीय मंत्री पहुंचे मथुरा
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि कश्मीर में उन लोगों ने पूरी तरह से कब्जा कर रखा था, जिनके बिजनेस होटल ट्रांसपोर्ट कंस्ट्रक्शन के है. अनुच्छेद 370 और 35A हटने के बाद वहां के लोग खुश हैं. इस फैसले से वो ही लोग खुश नहीं हैं जो देश के खिलाफ काम करते हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और कांग्रेस की सोच एक है, इसीलिए यूएन में इमरान खान खुश नहीं है और साथ ही देश में कांग्रेसी खुश नहीं है.

खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि इस बार खेल के क्षेत्र में अवार्ड की संख्या और दायरा बढ़ा दिया गया है. मथुरा के लिए सांसद हेमा मालिनी ने कई बार मुझे पत्र लिखा. अब राज्य के मुख्यमंत्री से बात करके मथुरा में जल्दी एक मिनी स्टेडियम का तोहफा मिल जाएगा.

मंत्री किरण रिजिजू ने कहा देश में मंदी का असर नहीं है. अगर पूरे विश्व में आर्थिक मंदी का असर आता है तो देश में थोड़ी बहुत दिक्कतें होती है लेकिन जल्दी सुधार हो जाएगा. पीओके भारत का हिस्सा है. वह गलती से पाकिस्तान के हिस्से में है लेकिन आज भी भारत के मानचित्र में पीओके भारत का ही हिस्सा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details