मथुरा में टोंटी कारोबारियों के घर CGST टीम का छापा, जांच जारी - up news
गुरुवार रात्रि मथुरा मे वित्त मंत्रालय की CGST टीम ने टोंटी कारोबारी सुकेश बंसल व हेमंत बंसल के घर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है वाणिज्य कर अधिकारियों की यह कार्रवाई, कर चोरी की शिकायत पर हुई जांच के बाद की गई है. CGST गुरुवार रात्रि हेमन्त बंसल के कृष्णा नगर स्थित आवास पर पहुंची और फर्म से जुड़े दस्तावेजों को खंगालने में जुट गई.
मथुरा: गुरुवार रात्रि टोंटी कारोबारियों में उस समय हड़कंप मच गया जब सीजीएसटी (CGST) टीम ने टोंटी कारोबारी सुकेश बंसल और हेमंत बंसल के घर कर चोरी की शिकायत पर दोनों कारोबारियों के घर पर छापामार कार्रवाई की. वाणिज्य कर अधिकारी करोड़ों रुपए की कर चोरी के मामले में जांच जारी रखे हुए हैं. बताया जा रहा है कि कारोबारियों के यहां पूर्व में भी वाणिज्य कर विभाग द्वारा छापामार कार्रवाई की जा चुकी है.
क्या है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि कारोबारी सुकेश बंसल और हेमंत बंसल के घर आधा दर्जन गाड़ियों से वाणिज्यकर के अधिकारी पहुंचे हुए थे और घर में मौजूद कर्मचारियों और फर्म से जुड़े लोगों से पूछताछ की. कुछ कर्मचारियों को पूछताछ के बाद टीम ने देर रात घर जाने की अनुमति दे दी. वहीं करोड़ों रूपये की कर चोरी के मामले में वाणिज्यकर अधिकारी अपनी जांच को जारी रखे हुए हैं. बताया जा रहा है कि टोटी कारोबारी सुकेश बंसल तो टीम को घर पर ही मिले लेकिन हेमन्त बंसल के इंदौर होने के चलते हेमन्त का इंतजार कर रही है.
इस संबंध में जानकारी सामने आई है कि टोंटी कारोबारी के यहां पूर्व में भी वाणिज्य कर विभाग की छापामार कार्रवाई हो चुकी है, उस समय बंसल कारोबारी का मनोहर मेटल कंपनी नामक फर्म थी, जिसपर करोड़ों की कर चोरी का आरोप था और कारोबारी ने करोड़ों का कर भी अदा किया था. बाद में कारोबारी ने फार्म को बंद कर दिया था और दूसरी फर्म के माध्यम से अब कारोबार कर रहे हैं. फिलहाल वाणिज्य कर अधिकारी कैमरे पर बोलने से बचते हुए नजर आए.