मथुरा :लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज सुबह 7 बजे से प्रारंभ हो गया. प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा अपने पैतृक गांव गांठोली में वोट डालने के लिए पहुंचे. मंत्री ने वोट डालने के बाद ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि हम विकास के मुद्दे को लेकर चुनाव लड़ रहे हैं और मथुरा में चौतरफा विकास कराया गया है.
- गोवर्धन में 500 करोड़ की योजनाओं पर काम चल रहा है.
- विपक्ष फ्रस्ट्रेशन में है और पहले चरण में ही हार मान चुका है. इसलिए ईवीएम पर सवाल खड़े कर रहा है.
- मथुरा जनपद में सुबह 7 बजे से ही मतदान प्रारंभ हुआ था.
- सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखे गए हैं.
- जनपद में 17 लाख 86 हजार 189 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.
- ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं.