उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: कान्हा का जन्मोत्सव मनाने के लिए बांके बिहारी मंदिर पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालु

यूपी के मथुरा में श्री कृष्ण जन्मोत्सव की तैयारी जोरों पर हैं. वृंदावन स्थित विश्व प्रसिद्ध मंदिर ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में कान्हा का जन्म उत्सव 12 बजे से मनाया जाएगा, जिसके लिए देश ही नहीं विदेशों से भी श्रद्धालु यहां पहुंच चुके हैं.

कान्हा के दर्शन करने के लिए सैकड़ों की संख्या में बांके मंदिर पहुंचे श्रद्धालु.

By

Published : Aug 23, 2019, 11:14 PM IST

मथुरा: जिले में जन्माष्टमी 2 दिनों तक मनाई जा रही है. पहले दिन वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध मंदिर ठाकुर बांके बिहारी में कान्हा का जन्मोत्सव मनाया जाएगा और दूसरे दिन कृष्ण जन्मभूमि पर जन्मोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इसी के चलते सैकड़ों की संख्या में देश के कोने-कोने से और विदेशों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु मथुरा पहुंच चुके हैं. वहीं वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. इस मौके पर हर श्रद्धालु नटखट कान्हा के दर्शन करने के लिए आतुर दिख रहा है.

सैकड़ों की संख्या में बांके मंदिर पहुंचे श्रद्धालु.
श्रद्धालुओं में दिख रहा काफी उत्साह
तीर्थ नगरी वृंदावन में आज विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में नटखट कान्हा का जन्म उत्सव मनाया जाएगा, जिसको लेकर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में पहुंच चुके हैं .श्रद्धालु अपने नटखट कान्हा के दर्शन पाने को आतुर हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आज, जानिए शुभ मुहूर्त और व्रत करने की विधि

वहीं ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के गोस्वामी राजू गोस्वामी ने बताया कि 12 बजे से कान्हा का जन्म उत्सव मनाया जाएगा, जिसमें सबसे पहले दूध, दही और शहद आदि से कान्हा का अभिषेक किया जाएगा. उसके बाद गुलाब जल से कान्हा की मालिश की जाएगी. कान्हा को पीले वस्त्र धारण कराए जाएंगे, जिसके बाद कान्हा श्रद्धालुओं को दर्शन देने के लिए सबके समक्ष आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details