उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: कान्हा के रंग में रंगे श्रद्धालु, जन्मोत्सव का कर रहे बेसब्री से इंतजार - श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मथुरा में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. सभी श्रद्धालु कान्हा के रंग में रंगे हुए नजर आ रहे हैं. कृष्ण की नगरी मथुरा को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है. देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु अपने आराध्य नटखट नंद गोपाल की एक झलक पाने के लिए आतुर हैं.

मथुरा में कान्हा का जन्मोत्सव.

By

Published : Aug 24, 2019, 11:23 PM IST

मथुरा:पूरे देश में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम के साथ मनाई जा रही है. कान्हा के जन्मस्थान मथुरा में भी जन्माष्टमी की धूम देखी जा रही है. परिसर में नाच-गायन के साथ श्रद्धालु झूम रहे हैं.

मथुरा में कान्हा के जन्मोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह.

भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में जमकर नाचे श्रद्धालु

  • भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मथुरा में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है.
  • सभी श्रद्धालु कान्हा के रंग में रंगे हुए नजर आ रहे हैं.
  • भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव रात को 12 बजे मनाया जाएगा.
  • जन्मभूमि परिसर के भागवत भवन में दूरदराज से आए श्रद्धालु ढोल-नगाड़े की धुन पर नाचते-गाते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: मथुरा में मुस्लिम भाइयों पर चढ़ा कान्हा का रंग, श्रद्धालुओं को कर रहे प्रसाद वितरित

  • भजन गायन के साथ भगवान के जन्मोत्सव को लेकर श्रद्धालु काफी उत्साहित हैं.
  • श्रीकृष्ण का 5246वां जन्मोत्सव नगरी में धूमधाम से मनाया जा रहा है.
  • सभी श्रद्धालुओं को अपने नटखट कन्हैया के जन्मोत्सव का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details