मथुरा:नगर निगम मथुरा वृंदावन द्वारा अभियान चलाकर अवैध रूप से अतिक्रमण कर पशुपालको पर कार्रवाई की जा रही है. नगर निगम ने सदर बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत कृष्णापुरी चौराहे पर पशुपालकों के ऊपर कार्रवाई की.
नगर निगम की कार्रवाई का पशुपालकों ने किया विरोध, बचाव में पुलिस ने चलाई गोलियां - नगर निगम मथुरा वृंदावन समाचार
उत्तर प्रदेश के मथुरा में पशुपालकों और पुलिस के बीच पथराव का मामला सामने आया है. नगर निगम की कार्रवाई का विरोध कर रहे पशुपालकों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसके बाद बचाव में पुलिस ने फायरिंग की.
पशुपालकों और पुलिस के बीच पथराव.
इस दौरान पशुपालकों ने नगर निगम की टीम का विरोध किया और पथराव करते हुए मारपीट की. पुलिस ने अपने बचाव के लिए कई राउंड फायरिंग भी की.
जिन लोगों ने कानून अपने हाथ में लिया है, उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा.
-अशोक कुमार मीणा,एसपी सिटी