उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नगर निगम की कार्रवाई का पशुपालकों ने किया विरोध, बचाव में पुलिस ने चलाई गोलियां - नगर निगम मथुरा वृंदावन समाचार

उत्तर प्रदेश के मथुरा में पशुपालकों और पुलिस के बीच पथराव का मामला सामने आया है. नगर निगम की कार्रवाई का विरोध कर रहे पशुपालकों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसके बाद बचाव में पुलिस ने फायरिंग की.

नगर निगम की कार्रवाई
पशुपालकों और पुलिस के बीच पथराव.

By

Published : Mar 17, 2020, 4:38 PM IST

मथुरा:नगर निगम मथुरा वृंदावन द्वारा अभियान चलाकर अवैध रूप से अतिक्रमण कर पशुपालको पर कार्रवाई की जा रही है. नगर निगम ने सदर बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत कृष्णापुरी चौराहे पर पशुपालकों के ऊपर कार्रवाई की.

इस दौरान पशुपालकों ने नगर निगम की टीम का विरोध किया और पथराव करते हुए मारपीट की. पुलिस ने अपने बचाव के लिए कई राउंड फायरिंग भी की.

पुलिस पर पथराव
इस दौरान जब नगर निगम की टीम कार्रवाई करते हुए पशुओं को कब्जे में ले रही थी और अतिक्रमण ध्वस्त करा रही थी तो पशुपालकों द्वारा इसका विरोध करते हुए जमकर पथराव किया गया. पशुपालकों ने नगर निगम कर्मियों के साथ मारपीट की. पशुपालकों के विरोध से बचाव करने के लिए पुलिस द्वारा कई राउंड फायरिंग की गई. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पांच पशुपालकों को हिरासत में भी ले लिया.इसे भी पढ़ें:-पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई जाएंगे राज्यसभा, राष्ट्रपति ने किया मनोनीत

जिन लोगों ने कानून अपने हाथ में लिया है, उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा.
-अशोक कुमार मीणा,एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details