मथुरा:जिला संयुक्त चिकित्सालय के 13 स्वास्थ्य कर्मचारियों को क्वारंटाइन किया गया था, लेकिन सभी क्वारंटाइन सेंटर से भाग निकले हैं. चिकित्सा अधीक्षक की तहरीर पर सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
बता दें कि वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत जिला संयुक्त चिकित्सालय में मृत महिला मरीज और एक वार्ड बॉय की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से अस्पताल के 8 डॉक्टरों सहित, नर्सिंग पैरामेडिकल ऑफिस स्टाफ के करीब 60 लोगों को क्वारंटाइन किया गया था. जिसमें से 13 स्वास्थ्य कर्मचारी वहां से भाग गए हैं.