मथुरा:वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौमुहां ब्लॉक (chaumuha block) के ग्राम विकास अधिकारी (village development officer) के साथ मारपीट, लूट और अपहरण (kidnapping) करने के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है. ग्राम विकास अधिकारी की शिकायत पर थाना वृंदावन में 6 नामजद और 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
पीड़ित ग्राम विकास अधिकारी विकास उपाध्याय के अनुसार वो किसी कार्य के वास्ते ऑफिस से जा रहे थे. आरोप है कि रास्ते में करीब 12 लोगों ने उन पर अचानक पत्थर और लाठी-डंडों से हमला बोल दिया. घड़ी, 1200 रुपये लूटने के बाद आरोपियों ने सरकारी फाइलों को भी फाड़ दिया और उनके अपहरण का प्रयास किया गया. किसी तरह वो आरोपियों के चंगुल से जान बचाकर बच निकले. फिलहाल, ग्राम विकास अधिकारी की शिकायत पर आरोपी देवेंद्र प्रताप सिंह, सोनू, पवन चंद्र, नटवर, रिंकू और रवि समेत 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.