उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: 7 मौत के बाद भी नहीं रुक रही ऑटो ड्राइवरों की लापरवाही - auto driver in mathura

यूपी के मथुरा में ऑटो ड्राइवर की लापरवाही हादसों को न्यौता देती नजर आती है. क्षमता से अधिक सवारियों को बैठाकर ऑटो ड्राइवर कहीं भी बिना देखे गाड़ी रोक देते हैं. बीते सोमवार को ऐसी ही एक लापरवाही के चलते ऑटो सवार 7 लोगों की मौत हो गई थी.

etv bharat
ऑटो ड्राइवर की लापरवाही

By

Published : Dec 24, 2019, 10:46 PM IST

मथुरा: सोमवार को मथुरा-राया रोड स्थित गांव मल्है के पास एक टैंकर और ऑटो में भिड़ंत हो गए थी. हादसे में ऑटो सवार 7 सवारियों की मौत हो गई थी. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. यह भीषण सड़क हादसा क्षमता से अधिक सवारियों को ले जा रहे ऑटो ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुआ था, लेकिन इसके बावजूद भी ऑटो चालकों पर लगाम नहीं कसी गई है.

ऑटो में की जा रही ओवरलोडिंग.
  • जिले भर में तेज गानों की धुनों पर तेज रफ्तार से सरपट दौड़ते ऑटो कहीं भी देखे जा सकते हैं.
  • ये ओवरलोड ऑटो खुलेआम सड़क हादसों को न्योता देते हैं.
  • ऑटो ड्राइवर क्षमता से अधिक सवारियों को बैठाकर तेज गानों की धुनों पर गाना चला कर ऑटो को कहीं भी रोक देते हैं.
  • इससे ऑटो के पीछे चल रहे वाहन चालकों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
  • वह बाल-बाल सड़क हादसे का शिकार होने से बचते हैं.

ये भी पढ़ें: मथुरा: क्रिसमस के रंग में रंगे बाजार, जमकर खरीददारी कर रहे लोग

यह सारा खेल पूरे जनपद की सड़कों पर रोजाना होता है, लेकिन फिर भी इस ओर यातायात पुलिस द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है.
जब इस संबंध में एसपी ट्रैफिक बृजेश कुमार सिंह से बात करनी चाही तो उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details