उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार कार ने परिक्रमार्थियों को रौंदा, कई घायल - सौ शैय्या अस्पताल

तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं. इनमें से एक महिला की हालत नाजुक है.

etv bharat
कार ने परिक्रमार्थियों को रौंदा

By

Published : Apr 8, 2022, 7:27 PM IST

मथुरा:वृंदावन थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने परिक्रमा लगा रहे लोगों को रौंद दिया. हादसे में कई लोग घायल हो गये हैं. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना के बाद चालक मौके पर कार छोड़कर फरार हो गया. वहीं, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने कार सवार एक युवक को हिरासत में ले लिया.

वृंदावन में परिक्रमा मार्ग पर जगन्नाथ घाट के पास की घटना है. गुरुवार को एक अनियंत्रित कार श्रद्धालुओं को टक्कर मारती हुई डिवाइडर पर चढ़ गई. इससे परिक्रमा लगा रही महिलाएं घायल हो गईं. सौ शैय्या अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है. इनमें से एक की हालत नाजुक है.

छेड़खानी पर डीएसपी का डॉयलाग, जब तक तोड़ेगा नहीं, तब तक छोड़ेगा नहीं...

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने कार से शराब की बोतल और गांजे की पुड़िया बरामद की है. चालक नशे में धुत होकर कार चला रहा था. ड्राइवर की लापरवाही से कार अनियंत्रित हो गई. फिलहाल पुलिस ने मामले में एक युवक समेत कार को जब्त कर लिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details