उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: यमुना एक्सप्रेस वे पर पलटी कार, मां-बेटी की मौत - car overturned on yamuna expressway

यमुना एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कई लोग अपनी जान गवा रहे हैं, तो वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं. ताजा मामला सुरीर थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन 88 का है, जहां सड़क हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई, वही बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया .

मां-बेटी की मौत.
मां-बेटी की मौत.

By

Published : Nov 29, 2020, 9:58 AM IST

मथुरा: सुरीर थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन 88 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. बता दें कि तेज रफ्तार कार का टायर फटने से यह हादसा हुआ है. घटना के बाद मां-बेटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं एक बच्चा घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

सड़क हादसे में मां-बेटी की मौत.

दरअसल, दिल्ली के लाजपत नगर के रहने वाले हरीश नागपाल अपनी पत्नी मनीषा, बेटी हिमांशी, बेटा वैभव और विशेष के साथ कार में सवार होकर दिल्ली से आगरा गए थे. सभी लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे. शनिवार की शाम जब वह आगरा से दिल्ली वापस अपने घर के लिए लौट रहे थे, इसी दौरान सुरीर थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन 88 पर अचानक से कार का टायर फट गया. इससे कार असंतुलित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए पलट गई.

कार पलटने से मां-बेटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं एक बेटा घायल हो गया. सूचना लगते ही एक्सप्रेस वे सुरक्षाकर्मी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जहां घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

क्षेत्राधिकारी मांट धर्मेंद्र चौहान ने बताया कि शनिवार शाम को यमुना एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन 88 के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस कार में हरीश नागपाल, उनकी पत्नी और 3 बच्चे आगरा से दिल्ली अपने घर के लिए जा रहे थे. गाड़ी का टायर फटने से गाड़ी असंतुलित हो गई और डिवाइडर से टकराकर पलट गई. इस दुर्घटना में हरीश नागपाल की पत्नी और उनकी बेटी की मृत्यु हो गई, जबकि उनका एक बेटा घायल हो गया. इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details