मथुरा: सुरीर थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन 88 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. बता दें कि तेज रफ्तार कार का टायर फटने से यह हादसा हुआ है. घटना के बाद मां-बेटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं एक बच्चा घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
दरअसल, दिल्ली के लाजपत नगर के रहने वाले हरीश नागपाल अपनी पत्नी मनीषा, बेटी हिमांशी, बेटा वैभव और विशेष के साथ कार में सवार होकर दिल्ली से आगरा गए थे. सभी लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे. शनिवार की शाम जब वह आगरा से दिल्ली वापस अपने घर के लिए लौट रहे थे, इसी दौरान सुरीर थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन 88 पर अचानक से कार का टायर फट गया. इससे कार असंतुलित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए पलट गई.