उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, लूट की गाड़ी बरामद - encounter in mathura

सोमवार रात लखनऊ से दिल्ली के लिए गाड़ी बुक कर ड्राइवर को नशीला पदार्थ सुंघाकर कार लूट लेने का मामला सामने आया था. वहीं पुलिस ने मंगलवार को बदमाशों का पता लगाकर उनके साथ मुठभेड़ में उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही पुलिस ने कार को भी बरामद कर लिया.

लूटी हुई कार बरामद.

By

Published : Jun 26, 2019, 11:08 AM IST

मथुरा: कोसीकला थाना क्षेत्र स्थित हरियाणा-यूपी बॉर्डर पर सोमवार देर रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने किराए पर बुक इनोवा को लूट लिया. इसके बाद से ही पुलिस की ओर से बदमाशों की खोजबीन जारी थी. मंगलवार की शाम पुलिस ने सूचना मिलने पर बदमाशों का पीछा किया और बदमाशों को लूट की इनोवाके साथ पकड़ लिया.

लूटी हुई इनोवा बरामद.

क्या है मामला

  • कुछ अज्ञात बदमाशों ने लखनऊ से दिल्ली जाने के लिए इनोवा को किराए पर बुक किया.
  • कोसीकला थाना क्षेत्र स्थित हरियाणा-यूपी बॉर्डर पर पहुंचे ही बदमाशों ने ड्राइवर को नशीला पदार्थ सुंघाकर इनोवा को लूट लिया.
  • मंगलवार शाम को पुलिस को सूचना मिली कि बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के लिए इनोवा लेकर कहीं जा रहे हैं.
  • सूचना मिलते ही पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया और गोपाल बाल चौकी के पास पुलिस ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की.
  • इसी दौरान पुलिस को देखकर बदमाश गाड़ी छोड़कर भागने लगे.
  • बदमाशों ने भागते समय पुलिस पर फायरिंग भी की. पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई में बदमाश को भी गोली लगी.
  • पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर गाड़ी को कब्जे में ले लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details