मथुराः मध्य प्रदेश में दलित बच्चों की हत्या की हृदय विदारक घटना से वाल्मीकि समाज में खासा आक्रोश है. इसके चलते लोगों ने वृंदावन में कैंडल मार्च निकालकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.
मथुराः दलित बच्चों की हत्या के विरोध में वाल्मीकि समाज ने निकाला कैंडल मार्च
यूपी के मथुरा में मध्य प्रदेश के शिवपुरी में हुई दलित बच्चों की हत्या के विरोध में वाल्मीकि समाज के लोगों ने कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान समाज के लोगों ने आरोपियों के लिए फांसी की मांग की.
आरोपियों के लिए फांसी की मांग
मध्य प्रदेश के शिवपुरी में दलित बच्चों की हत्या की घटना के विरोध में अखिल भारतीय वाल्मीकि नवयुवक संघ के बैनर तले बड़ी संख्या में वाल्मीकि समाज के लोगों ने कैंडल मार्च निकाल कर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. घटना से गुस्साए समाज के लोगों ने हत्या आरोपियों के लिए फांसी की मांग की.
बता दें कि 25 सितंबर को मध्य प्रदेश के शिवपुरी के गांव भाव खेड़ी में शौच को गए दो बच्चों की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई थी.