मथुरा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शनिवार को सुबह 9 बजे से प्रारंभ हुई. जनपद में जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत पद के लिए प्रत्याशियों ने नामांकन किया. ईटीवी भारत संवाददाता ने प्रत्याशियों से जिले की जानकारी लेनी चाही तो प्रत्याशी इधर-उधर झांकने लगे और सवालों का जवाब नहीं दे पाए.
29 अप्रैल को होगा मतदान जनपद में चौथे चरण यानी 29 अप्रैल को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान होना है. जिले में 504 ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत 813 और जिला पंचायत सदस्य की संख्या 33 है. इन पर मतदान होगा. पंचायत चुनाव में 13 लाख 50 हजार 246 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. शनिवार से जनपद में नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई जोकि दो दिनों तक चलेगी.
प्रत्याशी नहीं दे पाए सवालों के जवाब
जनपद की जिला पंचायत सदस्य सीट से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को जिले की बेसिक जानकारी नहीं है. उम्मीदवारों को नहीं मालूम कि जनपद की जनसंख्या कितनी है, जिला पंचायत सदस्य कितने होते हैं और वर्तमान में जिला पंचायत अध्यक्ष कौन है. जब ईटीवी भारत संवादाता ने प्रत्याशियों से सवाल किए तो वे इसका जवाब देने से बचते नजर आए.
जिला पंचायत सदस्य के लिए वार्ड नंबर एक से नामांकन भरने पहुंचीं प्रत्याशी राजकुमारी को मथुरा के बारे में जानकारी नहीं है. राजकुमारी राष्ट्रीय लोकदल पार्टी से जिला पंचायत सदस्य की उम्मीदवार हैं. राजकुमारी को नहीं मालूम कि मथुरा की जनसंख्या कितनी है, जिला पंचायत सदस्य कितने होते हैं और वर्तमान में जिला पंचायत अध्यक्ष कौन है, लेकिन अपने क्षेत्र में विकास कराने के लिए अभी से तैयार हैं.
पढ़ें:पंचायत चुनाव : चौथे चरण के लिए आज से नामांकन शुरू, 29 को होगा मतदान
जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 15 से बीएसपी प्रत्याशी भावना शर्मा नामांकन भरने के लिए कलेक्टर पहुंचीं. प्रत्याशी ने कहा कि वार्ड नंबर 15 में पिछले 20 सालों से कोई विकास कार्य नहीं हुए. मैं अपने क्षेत्र का विकास कार्य करना चाहती हूं और चुनाव लड़ रही हूं. मथुरा के बारे में उम्मीदवार से सवाल पूछे तो वे सवालों का जवाब नहीं दे सकीं.