मथुरा: आज विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी मथुरा के कार्यालय पर सभागार में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें लोगों को बताया गया कि मलेरिया होने से किस तरह से बचा जाए. वहीं जिले के सीएमओ ने लोगों को ये भी बताया गया कि किस तरह से हम मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारी को फैलने से रोक सकते हैं. वहीं उन्होंने कहा हम अपने आस-पास की जगहों की साफ-सफाई रख कर मलेरिया का खात्मा भी कर सकते हैं.
मथुरा: विश्व मलेरिया दिवस पर आयोजित हुई गोष्ठी, लोगों को किया गया जागरूक - up news
मथुरा में विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी मथुरा के कार्यालय सभागार में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें लोगों को मलेरिया रोग के बारे में जागरुक किया गया.
विश्व मलेरिया दिवस पर लोगों को किया जागरूक
जानिए गोष्ठी में क्या कहा मुख्य चिकत्सा अधिकारी ने
- विश्व मलेरिया दिवस मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में गोष्ठी का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शेर सिंह की अध्यक्षता में किया गया.
- गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि मलेरिया दिवस मनाना तभी सार्थक है जबकि हम जनमानस में इस बात की जागरूकता लाएं.
- उन्होंने कहा मलेरिया से बचाव हेतु मच्छरों से बचाव करना पहली आवश्यकता है.
- उन्होंने कहा मलेरिया और अन्य वेक्टर जनित बीमारियां बरसात के बाद फैलने का समय होता है, तथा इनसे बचने के लिए हमें पहले से ही तैयार रहना चाहिए.
- उन्होंने कहा थोड़ी सी सावधानी बरत लेने पर मलेरिया एवं अन्य वेक्टर जनित बीमारियों से बचा जा सकता है.
- उन्होंने कहा बिना किसी विश्वसनीय संस्थान से पुष्टि परीक्षण कराए डेंगू मलेरिया या रोगी घोषित कर जन समुदाय में भय और आशंका का माहौल तैयार करना एपिडेमिक एक्ट के तहत एक गंभीर अपराध है