8 बच्चों की मौत के बाद गांव पहुंचे कैबिनेट मंत्री, कहा- सरकार है इनके साथ - उत्तर प्रदेश खबर
जनपद मथुरा के फरह क्षेत्र के कोह गांव में बुखार के चलते 8 बच्चों की हुई मौत के बाद कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी गांव पहुंचे, जहां कैबिनेट मंत्री ने मरीजों का हालचाल जाना. उन्होंने कहा कि उन्हें हर संभव मदद दी जाएगी और सही से उपचार और सारी दवाइयां भी उपलब्ध कराई जाएंगी. वहीं, कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जो भी ग्रामीण आर्थिक स्थिति से कमजोर हैं उसकी सहायता की जाएगी.
मथुरा: जनपद मथुरा के फरह क्षेत्र के गांव कोह में रहस्यमयी बुखार के चलते पिछले 10 दिनों में अब तक 8 बच्चों की मौत हो चुकी है. गुरुवार को भी एक 7 वर्षीय बालिका की बुखार के बाद मौत हो गई. लगातार हो रही बच्चों की मौत के बाद कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी गुरुवार को गांव पहुंचे और ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि सरकार उनके साथ है. उन्होंने कहा कि उन्हें हर संभव मदद दी जाएगी और सही से उपचार और सारी दवाइयां भी उपलब्ध कराई जाएंगी. वहीं, कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जो भी ग्रामीण आर्थिक स्थिति से कमजोर हैं उसकी सहायता की जाएगी.
इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि बहुत ही दुखद घटना है. हमारे 8 बच्चों की मौत हुई है. गांव में एक भय का वातावरण है. वर्तमान समय में गांव में हमारी मेडिकल टीम है, बाल कल्याण समिति के लोग भी यहां पर हैं .