उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री बोले, जो लोग मथुरा में कृष्ण का मंदिर नहीं चाहते हैं वह अपना डीएनए टेस्ट कराएं - mathura latest news

कैबिनेट मिनिस्टर लक्ष्मी नारायण चौधरी ने मथुरा वाले बयान पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का समर्थन किया है. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जो अपने आपको भगवान श्री कृष्ण के वंशज कहते हैं, अगर वह नहीं चाहते कि भगवान कृष्ण का मंदिर मथुरा में बने तो वह अपना डीएनए टेस्ट कराएं.

कैबिनेट मिनिस्टर लक्ष्मी नारायण चौधरी.
कैबिनेट मिनिस्टर लक्ष्मी नारायण चौधरी.

By

Published : Dec 5, 2021, 3:22 PM IST

मथुराःउत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा किए गए ट्वीट 'अयोध्या और काशी में भव्य मंदिर निर्माण का काम जारी है, मथुरा की तैयारी है' के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मची हुई है. वहीं, रविवार को योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद का समर्थन किया है. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अगर मथुरा में मंदिर नहीं बनेगा तो क्या लाहौर में बनेगा. जो लोग मथुरा में मंदिर नहीं चाहते वह अपना डीएनए टेस्ट कराएं.

कैबिनेट मिनिस्टर लक्ष्मी नारायण चौधरी.

कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि जब भगवान श्री कृष्ण मथुरा में पैदा हुए तो यहां मंदिर भी बनना चाहिए. उन्होंने कहा कि यहां तो घर-घर में भगवान श्री कृष्ण के मंदिर है. यहां तो सब कन्हैया और राधा के पुजारी हैं. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि केशव प्रसाद भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं, उन्होंने जो बात कही है उसे तो प्रत्येक व्यक्ति को कहना चाहिए. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जो व्यक्ति भगवान श्री कृष्ण का मंदिर मथुरा में नहीं चाहता है तो वह खुलकर सामने आए. जो अपने आपको भगवान श्री कृष्ण के वंशज कहते हैं, अगर वह नहीं चाहते कि भगवान कृष्ण का मंदिर मथुरा में बने तो वह अपना डीएनए टेस्ट कराएं.

इसे भी पढ़ें-6 दिसंबर के मद्देनजर मथुरा में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता, चप्पे चप्पे पर फोर्स तैनात


गौरतलब है कि हिंदूवादी संगठनों द्वारा 6 दिसंबर को कृष्ण जन्मभूमि पर शाही ईदगाह में भगवान श्री कृष्ण के अभिषेक के एलान के बाद मथुरा में भी भारी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम शहर के डींग गेट पुलिस चौकी पर पुलिस कैंप बनाकर आला अधिकारी मौके पर तैनात हैं. श्री कृष्ण जन्मभूमि परिसर और शाही ईदगाह मस्जिद परिसर की सुरक्षा में तैनात भारी संख्या में पुलिस फोर्स पैरामिलिट्री फोर्स और सीआरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं. शहर में 150 जगहों पर बैरिकेडिंग से लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details