उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री ने कहा- पीएम मोदी के नेतृत्व में विश्वगुरु बनने जा रहा है देश - mathura latest news

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेवा सप्ताह मनाया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने नेत्र रोगियों को चश्मा वितरित किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश विश्वगुरू बनने जा रहा है.

लक्ष्मी नारायण चौधरी.
लक्ष्मी नारायण चौधरी.

By

Published : Sep 16, 2020, 5:40 AM IST

मथुरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिवस भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है. मंगलवार को सुनरख गांव में भाजपा पिछड़ा वर्ग मथुरा इकाई की ओर से निशुल्क नेत्र परीक्षण चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने नेत्र रोगियों को निशुल्क चश्मा वितरण किया. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दीं और उनकी दीर्घायु की कामना की. वहीं कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री का चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया.

सेवा सप्ताह कार्यक्रम में शामिल हुए लक्ष्मी नारायण चौधरी.

कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस सेवा सप्ताह के तौर पर मनाया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी की ओर से 14 से लेकर 20 सितंबर तक मोदी जी का जन्मदिन मनाया जा रहा है. इसमें प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम रखे गए हैं. मंगलवार को जो कार्यक्रम रखा गया है, उसमें 70 महिलाओं और पुरुषों को चश्मा वितरित किया जाना है.

उन्होंने कहा कि सुनरख गांव में पिछड़ा वर्ग मोर्चा के द्वारा यह कार्यक्रम रखा गया है. मोदी जी ने भारत की शान में चार चांद लगाए हैं. जब भारत विश्वगुरु था उस समय हिंदुस्तान की धरती पर भगवान श्रीकृष्ण और राधा जी थे, भगवान राम थे, उनके जाने के बाद हमारा देश गुलाम हुआ. गुलाम होने के बाद देश आजाद हुआ, लेकिन देश की जनता ने महसूस नहीं किया कि वास्तव में हम आजाद हो चुके हैं. 2014 के बाद हिंदुस्तान फिर विश्वगुरु बनने के लिए सीढ़ी दर सीढ़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ता जा रहा है. पूरे विश्व में भारतवर्ष को पुनः विश्वगुरु का दर्जा मिलता दिखाई दे रहा है.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: प्रतीक्षारत आठ आईएएस अफसरों को मिली नई तैनाती

ABOUT THE AUTHOR

...view details