मथुरा :जनपद मथुरा में पिछले 2 दिनों से लगातार बारिश हो रही है. कई जगहों पर यह बारिश आफत बनकर बरसी है. इस बारिश से किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है. बारिश के कारण काफी किसानों की फसलें नष्ट हो गई हैं. दूसरी तरफ जिले में जगह-जगह जलभराव के कारण लोगों को आवागमन में भी समस्या हो रही है. वहीं बारिश से मथुरा के किसानों को हुए इस नुकसान को लेकर कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने किसानों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजा है.
कैबिनेट मंत्री ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र
पशुधन मत्स्य एवं दुग्ध विकास मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने पत्र में लिखा है कि जनपद मथुरा के मेरे निर्वाचन क्षेत्र छाता में लगातार तीन दिनों से भारी वर्षा तथा तेज हवाएं चलने के कारण धान की फसलें जमीन पर गिरकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं. आलू और सरसों की फसलें भी खेतों में पानी भर जाने के कारण पूरी तरह से नष्ट हो चुकी हैं. आपको संज्ञानित है कि आलू की बुवाई हेतु प्रति एकड़ कृषि भूमि में 5 बोरी डीएपी तथा यूरिया की लागत आती है. फसलें नष्ट होने के कारण किसानों की माली हालत अत्यंत दयनीय हो चुकी है. अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा सर्वे कराकर किसानों की फसलों की हुई क्षति का आंकलन कराते हुए उन्हें आर्थिक सहायता दिलाए जाने के समुचित आदेश देने की कृपा करें.