मथुरा: राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर मथुरा कलेक्ट्रेट सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें मुख्यमंत्री पुरस्कार योजना के अंतर्गत पुरस्कार पाने वाले 5 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत सचिव आदि को कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण द्वारा सम्मानित किया. कैबिनेट मंत्री ने कहा वैसे पंचायत राज व्यवस्था हमारे देश की पुरानी व्यवस्था है. जब हम भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं को देखते हैं तो उसमें भी वह ग्वालाओं की पंचायत किया करते थे. नंदबाबा भी पंचायत किया करते थे. इसीलिए आज भी चौपालों की व्यवस्था हमारे पूरे देश में है.
कैबिनेट मंत्री पहुंचे मथुरा, कहा- देश की पुरानी व्यवस्था है पंचायत राज - mathura latest news
मथुरा में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस दौरान कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि पंचायत राज व्यवस्था हमारे देश की पुरानी व्यवस्था है.
यह भी पढ़ें-फिरोजाबाद के इस मंदिर में है अंडे का बड़ा महत्व, इसके बिना पूजा है अधूरी
कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि बीच में महात्मा गांधी के जाने के बाद ऐसी व्यवस्था देश में रही, जिसके कारण महात्मा गांधी जी का स्वप्न साकार नहीं हो सका. लेकिन आज मोदी जी के नेतृत्व में पूरे देश में सफाई व्यवस्था हो, पंचायती राज व्यवस्था हो और हर स्तर पर लोगा का ध्यान रखा जा रहा है, जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप