उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री पहुंचे मथुरा, कहा- देश की पुरानी व्यवस्था है पंचायत राज - mathura latest news

मथुरा में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस दौरान कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि पंचायत राज व्यवस्था हमारे देश की पुरानी व्यवस्था है.

etv bharat
कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी

By

Published : Apr 24, 2022, 7:13 PM IST

Updated : Apr 24, 2022, 7:38 PM IST

मथुरा: राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर मथुरा कलेक्ट्रेट सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें मुख्यमंत्री पुरस्कार योजना के अंतर्गत पुरस्कार पाने वाले 5 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत सचिव आदि को कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण द्वारा सम्मानित किया. कैबिनेट मंत्री ने कहा वैसे पंचायत राज व्यवस्था हमारे देश की पुरानी व्यवस्था है. जब हम भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं को देखते हैं तो उसमें भी वह ग्वालाओं की पंचायत किया करते थे. नंदबाबा भी पंचायत किया करते थे. इसीलिए आज भी चौपालों की व्यवस्था हमारे पूरे देश में है.

कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी
कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने बताया कि 1947 में जब हमारे देश को आजादी मिली तो महात्मा गांधी ने पंचायती राज की एक कल्पना की थी. वैसे पंचायत राज व्यवस्था हमारे देश की पुरानी व्यवस्था है. जब हम भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं को देखते हैं तो उसमें भी वह ग्वालाओं की पंचायत किया करते थे. इसीलिए आज भी चौपालों की व्यवस्था हमारे पूरे देश में है. भारतीय संविधान पूरी तरह से भारतीय संस्कृति के अनुसार बना हुआ है. इसलिए ग्राम स्वराज पंचायत राज व्यवस्था के द्वारा ही संभव है. उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम पाएदान पर खड़े हर व्यक्ति तक विकास की किरने पहुंचे, सभी को मकान, सभी को खाना, सभी को शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधाएं मिले. यह भी पंचायती राज व्यवस्था की एक कल्पना है.

यह भी पढ़ें-फिरोजाबाद के इस मंदिर में है अंडे का बड़ा महत्व, इसके बिना पूजा है अधूरी

कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि बीच में महात्मा गांधी के जाने के बाद ऐसी व्यवस्था देश में रही, जिसके कारण महात्मा गांधी जी का स्वप्न साकार नहीं हो सका. लेकिन आज मोदी जी के नेतृत्व में पूरे देश में सफाई व्यवस्था हो, पंचायती राज व्यवस्था हो और हर स्तर पर लोगा का ध्यान रखा जा रहा है, जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 24, 2022, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details