उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Minister Lakshminarayan Chowdhary का स्वामी प्रसाद मौर्य पर वार, बोले- जिन्हें धर्म का ज्ञान नहीं वह करते अनर्गल बातें - Lakshminarayan Chaudhary Swami Prasad Maurya War

कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर पलवार किया. उन्होंने कहा कि जिन्हें सनातन धर्म का ज्ञान नहीं है. सिर्फ वह ऐसी अनर्गल बातें करते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 5, 2023, 6:11 PM IST

जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी

मथुरा: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस को लेकर दिए गए विवादित बयान पर विवाद बढ़ता जा रहा है. जगह-जगह बयान की आलोचना की जा रही है. इससे पहले बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर यादव ने भी इसी तरह का बयान दिया था, जिसमें खूब बवाल हुआ था. इसी कड़ी में कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी का कहना है कि जिन लोगों को सनातन धर्म का ज्ञान नहीं है. वह इस तरह की अनर्गल बातें करते हैं. उन्होंने कहा कि कमल और गुलाब की खुशबू केबल भंवरा जान सकता है. हमेशा से दैवीय और राक्षसी प्रवृत्ति रही है, जो सठ लोग होते हैं वह हमेशा अपनी हट के चलते भगवान राम पर संजय करते हैं.

कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने बताया कि भगवान श्री राम और कृष्ण पर जब कोई आरोप-प्रत्यारोप करते हैं तो उनकी बुद्धि पर बड़ा तरस आता है. मेरा यह साफ-साफ कहना है कमल और गुलाब की खुशबू केवल भंवरा जान सकता है. यह जो सठ लोग होते हैं. वह अपनी हट के कारण भगवान राम पर संशय करते हैं. इसलिए वह अज्ञानी है. वह इस तरह की बातें करते हैं. देवी और राक्षसी प्रवृत्ति हमेशा से रही है, जब से यह सृष्टि बनी है. तब से ही रही है. चाहे सतयुग में हिरण्यकश्यप रहे हो प्रह्लाद हुए तो हिरण्यकश्यप भी हुए त्रेता में भगवान राम हुए तो रावण भी हुआ द्वापर में भगवान कृष्ण हुए तो तो दुर्योधन भी रहा तो यह बात हमेशा से रही है, कभी किसी का प्रतिशत घट जाता है तो कभी किसी का बढ़ जाता है.

कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने आगे कहा कि इस जमाने में भी कुछ लोग ऐसे हैं जो वोटों की तुष्टीकरण के लिए ऐसी राजनीति करते हैं. इन लोगों को हिंदू धर्म का तो ज्ञान है ही नहीं. यह लोग हिंदू धर्म के बारे में तो जानते ही नहीं है. हिंदू धर्म एक विचारधारा है. इस विचारधारा को जो नहीं जानता है. वह इस तरह की अनर्गल बातें करता है.

यह भी पढ़ें-Kanpur News : जबरन युवती को कार में खींच रहे थे लोग, राहगीरों के विरोध किया तो चले पत्थर

ABOUT THE AUTHOR

...view details