मथुरा: शनिवार को कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी बरसाना पहुंचे, जहां कैबिनेट मंत्री ने कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे लोगों का उत्साहवर्धन किया. वहीं कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी, मीडियाकर्मियों का सम्मान करने से उनका हौसला बढ़ता है. वह नई ऊर्जा के साथ अपने कार्य में लग जाते हैं.
मथुरा: कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कोरोना योद्धाओं का किया उत्साहवर्धन - कोविड 19
मथुरा जिले में शनिवार को कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना योद्धाओं के बगैर कोरोना वायरस से जंग जीतना नामुमकिन है.
कैबिनेट मंत्री ने कोरोना योद्धाओं का किया उत्साह वर्धन.
बिना कोरोना योद्धाओं के जानलेवा वायरस से जंग जीतना बहुत ही मुश्किल है. सब के सहयोग से ही इस वायरस से जंग जीती जा सकती है. लक्ष्मी नारायण चौधरी ने यहां जरूरतमंदों को 1 माह का राशन भी वितरित किया.
उन्होंने कहा कि बिना कोरोना योद्धाओं के कोरोना वायरस से जंग जीतना नामुमकिन है. सभी के सहयोग से ही इस जानलेवा वायरस से जंग जीती जा सकती है. सभी की भूमिका इस जंग में अलग ही महत्व रखती है.