मथुरा: जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में रोजाना बढ़ोतरी हो रही है. अब तक जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 500 के ऊपर पहुंच गया है. वहीं संक्रमण की चपेट में आने से 26 लोगों की मौत भी हुई है. संक्रमण से बचाव के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सभी प्रकार के इंतजाम किए गए हैं और जन सुनवाई के लिए विशेष केबिन बनाया गया है, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. वहीं कार्यालय के इंट्री गेट पर आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रही है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जन सुनवाई के लिए बनाए गए विशेष केबिन में अंदर और बाहर माइक लगाया गया है. बाहर के माइक से फरियादी अपनी समस्या बताता है, तो अंदर के माइक से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उसकी समस्या पर चर्चा करते हैं. साथ ही कार्यालय के इंट्री गेट पर कोविड सेंटर भी बनाया गया है, जहां थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही किसी को कार्यालय के अंदर प्रवेश दिया जाता है.