उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नगर निगम कर्मचारियों के साथ नोकझोंक के बाद व्यापारियों में रोष - जमुनापार क्षेत्र मथुरा

यूपी के मथुरा में नगर निगम की टीम और व्यापारी के बीच नोकझोंक के बाद व्यापारियों में रोष व्याप्त है. बड़ी संख्या में व्यापारी मेयर डॉ. मुकेश आर्य बंधु से मिलकर नगर निगम कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की.

मथुरा नगर निगम.
मथुरा नगर निगम.

By

Published : Mar 13, 2021, 5:38 PM IST

मथुराःजिले में नगर निगम की टीम और व्यापारी के बीच नोकझोंक के बाद व्यापारियों में रोष व्याप्त है. इसके चलते बड़ी संख्या में व्यापारी शनिवार को मेयर डॉ. मुकेश आर्य बंधु से मिलने के लिए पहुंचे और नगर निगम कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की. मेयर ने मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. बता दें कि 10 मार्च को मथुरा के लक्ष्मी नगर में नगर निगम की टीम पॉलिथीन के विरुद्ध अभियान चला रही थी. इसी दौरान एक व्यापारी के साथ नगर निगम के प्रवर्तन दल के साथ कहासुनी हो गई थी. इसके बाद से ही व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है.

मेयर से मिले व्यापारी, कार्रवाई की मांग
मेयर डॉ. मुकेश आर्य बंधु ने बताया कि 10 मार्च को जमुनापार क्षेत्र में नगर निगम की टीम पॉलिथीन चेकिंग के लिए गई हुई थी. यहां किसी व्यापारी से नगर निगम की टीम के साथ कुछ मतभेद हो गया. व्यापारी के साथ अभद्र व्यवहार करना गलत है, जिसके लिए हम खेद व्यक्त करते हैं. मेयर ने कहा कि जो तहरीर प्रवर्तन दल ने दी गई है उसे वापस ले लेंगे, क्योंकि व्यापारी हमारे हैं. व्यापारियों की समस्याओं को दूर करना हमारा परम कर्तव्य है. मेयर ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है और अगर कोई कमी पाई जाती है तो आरोपी को दंडित भी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-लापता छात्रा को पुलिस ने मथुरा से किया सकुशल बरामद

जमुना पार क्षेत्र में हुई थी नोकझोंक
नगर निगम इन दिनों पॉलिथीन के विरुद्ध अभियान चला रही है. इसी के चलते नगर निगम की टीम जमुना पार क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान नगर निगम के प्रवर्तन दल और एक व्यापारी के साथ कहासुनी हो गई थी. इसके बाद व्यापारी खफा हो गए और नगर निगम के प्रवर्तन दल पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए उन पर कार्रवाई की मांग करने लगे. इसको लेकर बड़ी संख्या में व्यापारी मथुरा के मेयर डॉ. मुकेश आर्य बंधुओं से कार्रवाई की मांग को लेकर मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details