उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा : व्यापारी बोले, मंडी कट न खुला तो करेंगे आंदोलन

लंबे समय से मंडी चौराहा कट खुलवाने की मांग को लेकर मथुरा के व्यापारी प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रशासन द्वारा इस ओर कोई ध्यान न दिए जाने पर अब व्यापारियों में रोष है. इसको लेकर व्यापारी जगह-जगह विरोध-प्रदर्शन कर प्रशासन को चेताने की कोशिश कर रहे हैं.

नेता तारा चंद गोस्वामी के नेतृत्व में व्यापारियों ने ज्ञापन दिया

By

Published : May 16, 2019, 5:35 PM IST

मथुरा :लंबे समय से मंडी चौराहा कट खुलवाने की मांग को लेकर मथुरा के व्यापारी प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी क्रम मेंजिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर व्यापारियों ने मंडी चौराहा कट खोलने की मांग की और आंदोलन की चेतावनी दी.

नेता तारा चंद गोस्वामी के नेतृत्व में व्यापारियों ने ज्ञापन सौंपा.

मंडी चौराहा कट खुलवाने की मांग

⦁ जनपद के मंडी चौराहा स्थित एनएच 2 चौराहा को बंद कर दिया गया है, जिसके चलते वहां से आने-जाने वाले राहगीर और किसानों को दिक्कतें हो रही हैं.
⦁ रास्ता बंद किए जाने से दुकानदारों के ऊपर भीखासा असर पड़ रहा है.

⦁ इस मामले को लेकर व्यापारी वर्ग और वहां के रहने वाले वाशिंदे कई बार उच्चाधिकारियों से मिलकर अपनी समस्या बता चुके हैं.
⦁ गुरुवार को रालोद के नेता तारा चंद गोस्वामी के नेतृत्व में व्यापारियों ने जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर रास्ता खुलवाने को लेकर ज्ञापन दिया.
⦁ व्यापारियों ने समय अनुसार रास्ता न खुलने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है.

अभी तक इस मामले में कोई समाधान नहीं हो पाया है. जिसको लेकर राजनीतिक दल के लोग भी इस समस्या के लिए प्रशासन के खिलाफ खड़े हो गए हैं. आज हमने अधिकारियों, किसानों और अधिवक्ताओं के साथ मंडी चौराहा कट खुलवाने के लिए ज्ञापन दिया है. जल्द से जल्द अगर यह नहीं खुला तो आगे आंदोलन भी करेंगे.

-तारा चंद गोस्वामी, रालोद नेता

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details