उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: अतिक्रमण हटाने के विरोध में धरने पर बैठे व्यापारी - मथुरा समाचार

उत्तर प्रदेश के मथुरा में अतिक्रमण हटाओं अभियान तहत कई व्यापारियों के दुकान के अतिक्रमण हटवा दिए गए हैं. इस मामले में व्यापारी और मंडी समिति प्रशासन आमने-सामने आ गए हैं और व्यापारियों ने जमकर धरना प्रदर्शन भी किया.

व्यापारियों ने किया प्रदर्शन
व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Jan 31, 2020, 10:59 AM IST

मथुरा:जिले के हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंडी समिति में मंडी प्रशासन द्वारा अवैध रूप से दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटवाया जा रहा है. इसको लेकर व्यापारी और मंडी समिति प्रशासन आमने-सामने आ गए हैं. व्यापारी चाहते हैं कि उनके अतिक्रमण को नहीं हटाया जाए, जबकि मंडी प्रशासन जबरन अतिक्रमण हटाने पर तुला हुआ है.

व्यापारियों ने किया प्रदर्शन.
व्यापारियों ने किया प्रदर्शन
दुकानदारों ने जो दुकानों के आगे अतिक्रमण किया है, उसे हटाया जा रहा है. इससे व्यापारी नाखुश हैं और मंडी प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए मंडी में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. व्यापारियों का कहना है कि जब हम होली गेट स्थित मंडी को छोड़कर यहां आए थे तो हमारा मंडी प्रशासन से एक समझौता हुआ था की होली गेट में भीड़ होने के कारण जाम की समस्या उत्पन्न होती है. इसके चलते आपको नई मंडी बनाकर दे रहे हैं, जिससे हम व्यापार कर सरकार को भी लाभ दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:- ब्रज के मंदिरों में शुरू हुआ होली महोत्सव, देश विदेश से पहुंचे लाखों श्रद्धालु

उनका कहना है कि यह जो सरकार के नुमाइंदे बैठे हुए हैं यह उस लाभ को किस तरीके से खर्च करते हैं यही जानते हैं. हम मेहनत करते हैं हम सरकार के कमाऊ बेटे हैं और सरकार हमें सड़क पर बैठा रही है. हमने सरकार को इसलिए वोट दिया है ताकि वह जनादेश और जनता की हित की बात करेगी. यह सरकार हमें बेरोजगार कर रही है, यहां व्यापारियों का उत्पीड़न हो रहा है. मंडी प्रशासन व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details