उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा : व्यापारी को मिला धमकी भरा लेटर, 31 लाख रुपये और सोने की मांग - govardhan police station mathura

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक व्यापारी को धमकी भरा पत्र मिला है. बदमाशों ने व्यापारी से 31 लाख रुपये और 50 ग्राम सोने की मांग की है. पुलिस सीसीटीवी फूटेज के आधारा पर मामले की जांच में जुटी है.

सीसीटीवी फूटेज में लेटर रखता दिखा बदमाश
सीसीटीवी फूटेज में लेटर रखता दिखा बदमाश

By

Published : Jul 25, 2020, 10:30 PM IST

मथुरा :गोवर्धन थाना क्षेत्र के बरसाना रोड स्थित विष्णु विहार कॉलोनी निवासी एक किराना व्यापारी को अज्ञात युवकों ने पत्र के जरिए धमकी दी. बदमाशों ने व्यापारी से 31 लाख रुपये व 50 ग्राम सोने की मांग की है. घटना से स्थानीय व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस ने व्यापारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फूटेज में पुलिस को पत्र को रखते हुए मुंह ढका एक युवक दिखाई दिया है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.

जनपद मथुरा में गोवर्धन थाना क्षेत्र के विष्णु विहार कॉलोनी में रहने वाले किराना व्यापारी विष्णु कुमार अग्रवाल को अपने घर में शुक्रवार सुबह एक लेटर पड़ा हुआ मिला. जब उन्होंने उसे पढ़ कर देखा तो उनके होश उड़ गए. उस लेटर में किसी विसमल्ला कसाई नाम के व्यक्ति ने व्यापारी से 31 लाख रुपये और 50 ग्राम सोने की मांग की थी. साथ ही ऐसा न करने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी थी. जिसके बाद व्यापारी अपने दामाद के साथ मिलकर एसएसपी कार्यालय पहुंचा. उसने घटना के बारे में एसएसपी को अवगत कराया.

मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने व्यापारी की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया. साथ ही वारदात के कारण खौफ में आए पीड़ित व्यापारी को पुलिस सुरक्षा दी. मामले को लेकर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. इस घटना से संबंधित एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें एक युवक मुंह ढककर व्यापारी के दरवाजे पर एक लेटर रखकर फरार हो जाता है. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर युवक की तलाश में जुटी हुई है.

मामले को लेकर एसपी देहात श्रीश चंद ने बताया कि गोवर्धन के एक किराना व्यापारी को विसमल्ला कसाई नाम के व्यक्ति ने धमकी भरा पत्र लिखते हुए लाखों रुपये के साथ सोने की मांग की है. जिसके बाद पुलिस व्यापारी को सुरक्षा देने के बाद आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details