मथुरा :गोवर्धन थाना क्षेत्र के बरसाना रोड स्थित विष्णु विहार कॉलोनी निवासी एक किराना व्यापारी को अज्ञात युवकों ने पत्र के जरिए धमकी दी. बदमाशों ने व्यापारी से 31 लाख रुपये व 50 ग्राम सोने की मांग की है. घटना से स्थानीय व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस ने व्यापारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फूटेज में पुलिस को पत्र को रखते हुए मुंह ढका एक युवक दिखाई दिया है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.
जनपद मथुरा में गोवर्धन थाना क्षेत्र के विष्णु विहार कॉलोनी में रहने वाले किराना व्यापारी विष्णु कुमार अग्रवाल को अपने घर में शुक्रवार सुबह एक लेटर पड़ा हुआ मिला. जब उन्होंने उसे पढ़ कर देखा तो उनके होश उड़ गए. उस लेटर में किसी विसमल्ला कसाई नाम के व्यक्ति ने व्यापारी से 31 लाख रुपये और 50 ग्राम सोने की मांग की थी. साथ ही ऐसा न करने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी थी. जिसके बाद व्यापारी अपने दामाद के साथ मिलकर एसएसपी कार्यालय पहुंचा. उसने घटना के बारे में एसएसपी को अवगत कराया.