उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: बांके बिहारी जी को कारोबारी मानते हैं बिजनेस पार्टनर, दिया दो करोड़ का चेक - business partner

उत्तर प्रदेश के मथुरा के बांके बिहारी को दिल्ली के कारोबारी चांद सेहगल ने दो करोड़ तीस लाख रुपये का दान दिया. चांद पिछले 15 साल बांके बिहारी को दान देते आ रहे हैं.

banke bihari temple
बांके बिहारी मंदिर

By

Published : May 27, 2020, 1:53 PM IST

मथुरा: वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी जी को दिल्ली के कारोबारी ने दो करोड़ तीस लाख रुपये का दान दिया. कारोबारी चांद सेहगल बिहारी जी को अपना बिजनेस पार्टनर मानते हैं. हर साल की भांति इस बार भी बिजनेस में हुए प्रॉफिट का हिस्सा चांद सेहगल ने अपने बिजनेस पार्टनर बांके बिहारी जी को दिया. उन्होंने दो करोड़ तीस लाख रुपये का चेक उनके चरणों में भेंट किया.

बांके बिहारी मंदिर

दिल्ली कारोबारी मदरसन सुमी लिमिटेड फैक्ट्री के मालिक चांद सेहगल बांके बिहारी जी को अपना बिजनेस पार्टनर मानते हैं. इस बार बिजनेस में हुए प्रॉफिट का हिस्सा देने के लिए चांद सेहगल मंगलवार को वृंदावन बांके बिहारी मंदिर पहुंचे. लॉकडाउन के चलते चांद सेहगल को बिहारी जी के दर्शन तो नहीं हुए, लेकिन अपने बिजनेस में हुए प्रॉफिट का हिस्सा मंदिर रिसीवर मुनीश कुमार को दो करोड़ 30 लाख रुपये का चेक बांके बिहारी जी के नाम दिया.

बांके बिहारी मंदिर के उप प्रबंधक उमेश सारस्वत ने बताया कि दिल्ली के कारोबारी चांद सेहगल करीब पंद्रह सालों से बिहारी जी को अपने बिजनेस में हुए प्रॉफिट का हिस्सा देने के लिए वृंदावन आते हैं. इस बार भी उन्होंने बांके बिहारी जी को दो करोड़ तीस लाख रुपये का चेक दान किया है. लॉकडाउन के चलते चांद सेहगल को बांके बिहारी जी के दर्शन नहीं हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details