मथुराः जनपद के फरह थाना क्षेत्र अंतर्गत शहजादपुर गांव के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर आगरा से दिल्ली जा रही बस टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गई. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
मथुराः टायर फटने से यात्रियों से भरी बस पलटी, कई घायल - मथुरा समाचार
मथुरा के राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर आगरा से दिल्ली जा रही यात्रियों से भरी हुई बस टायर फटने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे बस में बैठे 25 यात्री घायल हो गए.
![मथुराः टायर फटने से यात्रियों से भरी बस पलटी, कई घायल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4548336-thumbnail-3x2-i.jpg)
शलभ माथुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
यात्रियों से भरी बस पलटी.
टायर फटने से बस पलटी
- घटना शहजादपुर गांव के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग-2 की है.
- बस आगरा से दिल्ली जा रही थी, जिसमें 40 यात्री सवार थे.
- अचानक बस का टायर फटने से बस अनियंत्रित होकर पलट गई.
- बस पलटते ही चीख-पुकार मच गई, जिसे देखकर आसपास के स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
टायर फटने के कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई है, जिसमें लगभग 24 से 25 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
-शलभ माथुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
TAGGED:
bus accident in mathura