मथुरा: जिले में रविवार दोपहर थाना बलदेव क्षेत्र के अंतर्गत सादाबाद आगरा रोड पर भीषण सड़क हादसा हो गया. ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में यात्रियों से भरी बस पेड़ से टकरा गई. बस में सवार 62 यात्रियों में से 35 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद और बुलंदशहर के दर्शनार्थियों से भरी एक बस तीन दिन पहले ब्रज के मंदिरों के दर्शन करने यात्रियों को लेकर मथुरा गई थी, वहां से लौटते समय यह हादसा हुआ.
मथुरा: यात्रियों से भरी बस पेड़ से टकराई, 35 यात्री घायल - mathura news
उत्तर प्रदेश के मथुरा में भीषण सड़क हादसा हो गया. यात्रियों से भरी बस ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में पेड़ से टकरा गई. हादसे में कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.
यात्रियों से भरी बस पेड़ से टकराई
क्या है पूरा मामला
- बलदेव थाना क्षेत्र अंतर्गत सादाबाद आगरा रोड पर बड़ा सड़क हादसा हो गया.
- यात्रियों से भरी बस ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में पेड़ से टकरा गई.
- बस में सवार 62 यात्रियों में से 35 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.
- देर रात दाऊजी मंदिर में दर्शनों के उपरांत यात्री आगरा ताजमहल देखने चले गए थे.
- वहां से लौटते समय रविवार दोपहर लगभग 1 बजे बरौली मार्ग स्थित आगई गांव के पास ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में ड्राइवर संतुलन खो बैठा.
- इसके कारण बस सड़क किनारे लगे पेड़ से टकराई गई.
- बस की टक्कर के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई.
- वहां से गुजर रहे लोगों ने घायलों को बस से बाहर निकाला और घटना की जानकारी पुलिस को दी.
- घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया.