मथुरा: बलदेव थाना क्षेत्र अंतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन-125 पर आगरा से नोएडा की तरफ यात्रियों से भरी हुई बस डिवाइडर से जा टकराई. इस घटना में 6 से अधिक लोग घायल हो गए.
घटना की जानकारी देते एसपीआरए. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए निजी व जिला अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों में से 3 लोगों की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
कैसे हुआ हादसा
- घटना बलदेव थाना क्षेत्र अंतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 125 की है.
- यात्रियों से भरी हुई बस बबीना से दिल्ली के लिए जा रही थी.
- जब बस आगरा से नोएडा की तरफ जा रही थी तो ड्राइवर की झपकी आ गई.
- झपकी आने के कारण ड्राइवर ने बस पर से संतुलन खो दिया और बस डिवाइडर से जा टकराई.
ये भी पढ़ें: मथुरा में सोशल साइट से दोस्ती किशोर को पड़ी भारी, हुआ अपहरण
- इस घटना में 6 से अधिक लोग घायल हो गए.
- घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
आगरा की तरफ से नोएडा के लिए जा रही यात्रियों से भरी हुई बस डिवाइडर से जा टकराई. इस घटना में करीब 10 लोगों को चोटें आई हैं. ये सभी एक ही परिवार के हैं.
- आदित्य कुमार शुक्ला, एसपीआरए