उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, एक की मौत दो दर्जन घायल - bus full of devotees overturned

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में श्रद्धालुओं से भरी बस सड़क हादसे का शिकार हो गई. हादसे में एक महिला की मौत हो गई वहीं दो दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए. मौके पर पहुंचे पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

etv bharat
श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी.

By

Published : Mar 6, 2020, 9:19 AM IST

मथुरा: जिले में गोवर्धन थाना क्षेत्र में बस के सामने आवारा पशु आ गया बस हादसे का शिकार हो गई. गुरुवार को जचोंदा गांव के पास श्रद्धालुओं से भरी बस नियंत्रित होकर दुकान से टकरा कर पलट गई. हदसे में एक महिला श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हादसे में दो दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.

श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी.

सड़क हादसे में महिला की मौत दो दर्जन श्रद्धालु घायल

मथुरा रेलवे जंक्शन से दो दर्जन से अधिक श्रद्धालु बस में सवार होकर गोवर्धन में परिक्रमा करने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान बस के सामने अचानक से आवारा पशु आ गया, जिसको बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर एक दुकान से जा टकराई और पलट गई. वहीं इस हादसे में एक महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. तो वहीं दो दर्जन से अधिक श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे पढ़ें- मथुरा: कोरोना वायरस के संदेह में युवती की मौत, CMO ने दिए जांच के निर्देश

जानवर के आ जाने से बस अनियंत्रित होकर एक दुकान से टकरा गई थी. जिसमें सवार दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी. पुलिस यहां पहुंची और सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है.
ओमप्रकाश विश्वकर्मा, श्रद्धालु

ABOUT THE AUTHOR

...view details