मथुरा: जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. रोजाना हो रहे सड़क हादसे में लोग अपनी जान गवा रहे हैं. ताजा मामला हाईवे थाना क्षेत्र का है. आगरा से किसी काम से बस द्वारा लौट रहे 55 वर्षीय बृजमोहन की बस से उतरते ही अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मथुराः सड़क हादसे में बस कंडक्टर की मौत - road accident mathura news
उत्तर प्रदेश के मथुरा में सड़क हादसे में बस कंडक्टर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बृजमोहन किसी काम से आगरा से मथुरा जा रहे थे, तभी बस से उतरते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई.
सड़क हादसे में मौत
क्या है पूरा मामला-
- घटना हाईवे थाना क्षेत्र अंतर्गत रैपुराजाट की है.
- 55 वर्षीय बृजमोहन आगरा से मथुरा के लिए बस से आ रहे थे.
- बस से उतरते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए.
- आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने ब्रजमोहन को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.
- जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.
बस से उतरने पर किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
अमर सिंह, मृतक के परिजन