उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: बस ने बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत- एक घायल - मथुरा में बस ने बाइक को मारी टक्कर एक की मौत

यूपी के मथुरा में तेज रफ्तार बस ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इससे मौके पर एक बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई. वहीं, एक गंभीर रूप से घायल हो गया.

etv bharat
बस ने बाइक को मारी टक्कर एक की मौत

By

Published : Dec 4, 2019, 4:53 PM IST

मथुरा:जिले के वृंदावन थाना क्षेत्र में सड़क हादसा हो गया. यहां तेज रफ्तार बस ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इसके चलते एक बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया.

बस ने बाइक को मारी टक्कर एक की मौत.

शादी समारोह से लौट रहे थे दोनों

  • मामला बलदेव थाना क्षेत्र का है.
  • होली वाला मोहल्ला निवासी रवि और सनी दोनों पानी गांव शादी समारोह में गए थे.
  • शादी समारोह से लौटने के दौरान तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने बाइक में टक्कर मार दी.
  • इससे घटनास्थल पर ही 26 वर्षीय रवि की दर्दनाक मौत हो गई.
  • इस घटना में 16 वर्षीय सनी गंभीर रूप से घायल हो गया.
  • घटना की सूचना लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
  • घायल सनी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
  • मृतक रवि के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

यह भी पढ़ें: 48वां भारतीय नौसेना दिवस : देखें ईटीवी भारत की विशेष प्रस्तुति

रवि की मौत हो गई, वहीं, घायल सनी का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
मूलचंद, मृतक के परिजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details