उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कैंटर से टकराई बस, दो की मौत - मथुरा में हादसा

मथुरा जिले में शुक्रवार सुबह यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा हुआ. एक प्राइवेट बस कैंटर से टकरा गई. इसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए.

हादसे के बारे में बताता राहगीर
हादसे के बारे में बताता राहगीर

By

Published : Nov 13, 2020, 4:36 PM IST

मथुराःजिले के मांट क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार सुबह भीषण हादसा हुआ. यहां एक प्राइवेट बस कैंटर से टकरा गई. हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

मथुरा में हादसा.

कोलकाता से दिल्ली जा रही थी बस

हादसे की शिकार प्राइवेट बस कोलकाता से दिल्ली जा रही थी. शुक्रवार सुबह बस यमुना एक्सप्रेस-वे पर माइलस्टोन 96 पर पहुंची, तभी आयशर कैंटर से जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में रवीश निवासी बागपत और सद्दाम की मौके पर ही मौत हो गई. चीख-पुकार सुनते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंच गई.

चेकिंग के दौरान हादसा

बताया जा रहा है कि मांट थाना क्षेत्र यमुना एक्सप्रेस-वे पर एआरटीओ आगरा से आ रहे वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. एआरटीओ ने बीच रोड पर ही वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी, जिसके चलते आगरा से दिल्ली की ओर आ रही प्राइवेट बस को एआरटीओ ने रोक लिया. तभी तेज रफ्तार कैंटर ने बस में टक्कर मार दी.

आगरा से दिल्ली की ओर जा रहे वाहनों की चेकिंग एआरटीओ कर रहे थे. तभी प्राइवेट बस को एआरटीओ ने रोक लिया. अचानक रुकी बस में तेज रफ्तार आयशर कैंटर ने टक्कर मार दी.

-एक राहगीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details