मथुराःजिले के मांट क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार सुबह भीषण हादसा हुआ. यहां एक प्राइवेट बस कैंटर से टकरा गई. हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
कोलकाता से दिल्ली जा रही थी बस
हादसे की शिकार प्राइवेट बस कोलकाता से दिल्ली जा रही थी. शुक्रवार सुबह बस यमुना एक्सप्रेस-वे पर माइलस्टोन 96 पर पहुंची, तभी आयशर कैंटर से जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में रवीश निवासी बागपत और सद्दाम की मौके पर ही मौत हो गई. चीख-पुकार सुनते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंच गई.