मथुरा: जिले में भारतीय किसान सभा और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में कृषि कानूनों के विरोध में बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय के गेट पर तीनों अध्यादेश की प्रतियां जलाई गईं.
प्रताड़ित करना बंद करे सरकार
मथुरा: जिले में भारतीय किसान सभा और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में कृषि कानूनों के विरोध में बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय के गेट पर तीनों अध्यादेश की प्रतियां जलाई गईं.
प्रताड़ित करना बंद करे सरकार
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकारिणी सदस्य गफ्फार अब्बास ने कहा कि सरकार ने किसान विरोधी कानून लागू किया है. दिल्ली में किसान कृषि कानून के विरोध में बैठे हुए हैं. उनको सरकार प्रताड़ित कर रही है. यह बंद किया जाए.
'तीनों कानून जल्द लें वापस'
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य गफ्फार अब्बास ने बताया कि भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी, जन संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन, ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन, महिला फेडरेशन और अखिल भारतीय किसान सभा संयुक्त तत्वाधान में लगातार दिल्ली के बॉर्डर पर किसान अनशन कर रहे हैं. नए कानूनों की वजह से हमारे किसान गुलाम होने की स्थिति में है. इन काले कानूनों को जल्द वापस लिया जाए. हिंदुस्तान की सरकार इस बारे में चेते और जल्द ही इन काले कानूनों को वापस ले.
किसान लगातार कर रहे हैं विरोध
कृषि कानूनों के विरोध में लगातार किसानों द्वारा विरोध किया जा रहा है. इसके चलते किसान दिल्ली के बॉर्डर पर बैठे हुए हैं. वे सभी सरकार से कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. इसी के चलते देश भर के किसान अपने-अपने तरीके से विरोध दर्ज करा रहे हैं. मथुरा में भी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और जन संगठनों ने तीनों कानूनों की प्रतियां जलाकर विरोध दर्ज कराया है.