मथुराः राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव जोगपुरा में उस समय हड़कंप मच गया. जब चार हथियारबंद बदमाशों द्वारा दिलीप सिंह के घर में घुसकर मारपीट कर बंधक बनाकर घर में रखे लाखों रुपये लूट लिए, साथ ही बदमाशों ने गृह स्वामी दिलीप सिंह को बंधक बनाकर खेतों में फेंक फरार हो गए. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई और पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लुटे हुए पैसों को बरामद कर लिया जाएगा.
मथुराः घर में घुसकर बदमाशों ने लूट को दिया अंजाम, लाखों रुपये लूट फरार हुए बदमाश - चोरों ने की चोरी
यूपी के मथुरा जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब चार हथियारबंद बदमाशों द्वारा दिलीप सिंह के घर में घुसकर मारपीट कर बंधक बनाकर घर में रखे हुए लाखों रुपये लूट लिए. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है, साथ ही आरोपियों की तलाश में जुट गई.
राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत योग पुरा में हथियार बंद बदमाशों द्वारा देर रात्रि घर में घुसकर युवक को बंधक बनाकर जमकर मारपीट की गई. साथ ही घर में रखे हुए लाखों रुपये बदमाश लूट कर फरार हो गए. घटना की जानकारी देते हुए एसपी देहात ने बताया कि दिलीप सिंह पुत्र दीवान सिंह निवासी जोगपुरा ने थाने पर आकर सूचना दी थी कि कल देर रात्रि जब दिलीप सिंह घर पर सो रहे थे तभी चार अज्ञात बदमाश घर में घुस आए और दिलीप सिंह के साथ मारपीट की घटना की और घर पर रखे हुए करीब साढे़ चार लाख रुपये बदमाश लूट कर ले गए. इस सूचना पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. घटना के अनावरण के लिए टीमें गठित कर दी गई है .शीघ्र ही अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जाएगा और लूटे हुए पैसों को जल्द ही बरामद किया जाएगा.