उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हुनर हाट में मोदी-योगी कुर्ते की बंपर सेल - उत्तर प्रदेश की खबर

मथुरा में वृंदावन यमुना नदी के किनारे हुनर हाट ब्रजरज महोत्सव में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुर्ते ने धूम मचाई है.

हुनर हॉट ब्रज रज महोत्सव
हुनर हॉट ब्रज रज महोत्सव

By

Published : Nov 15, 2021, 9:59 PM IST

Updated : Nov 16, 2021, 6:53 AM IST

मथुरा: प्रदेश सरकार की पहल पर पहली बार वृंदावन यमुना नदी के किनारे हुनर हाट ब्रज रज महोत्सव कार्यक्रम की अंतर्गत देश के अनेक प्रांतों की रहन-सहन सांस्कृतिक की झलक एक ही मंच पर देखने को मिल रही है. वहीं, हुनर हाट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी कुर्ते ने धूम है. युवाओं से लेकर बुजुर्गों को मोदी-योगी के कुर्ते खूब पसंद आ रहे हैं. योगी-मोदी के कुर्ते की दुकान मेरठ के रहने वाले मुस्लिम भाइयों ने लगाई है, जिस पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं.

हुनर हॉट ब्रज रज महोत्सव.
उल्लेखनीय है कि वृन्दावन यमुना नदी के किनारे 10 नवंबर से हुनर हाट ब्रजरज महोत्सव का शुभार हुआ है. कार्यक्रम का उद्घाटन करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री अल्पसंख्यक विभाग मुख्तार अब्बास नकवी वृंदावन पहुंचे थे. कार्यक्रम के पांडाल में 200 से ज्यादा स्टाल लगाई गई है, जिसमें देश के अलग-अलग प्रांतों के व्यंजनों का स्वाद एक ही मंच पर उपलब्ध हैं. वहीं, दूसरी तरफ हुनर हाट महोस्व में अलग-अलग कपड़ों के भी स्टाल लगाए गए हैं.

इसे भी पढ़ेःहुनर हाट में अभिनेता अन्नू कपूर ने बिखेरा जलवा, सुरीली आवाजों से गुलजार हुई महफिल

दुकानदार परवेज अहमद ने बताया इस मेले में मोदी और योगी के कुर्ते लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. बगल बंदी और लंबा कुर्ता खरीदने के लिए युवा और बुजुर्ग लोग भी पहुंच रहे हैं. प्रतिदिन 30 से 40 कुर्ते बिक जाते हैं और इनका प्राइज भी बहुत कम रखा गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मोहम्मद सहजाद ने बताया कि हुनर हाट मेले में मोदी और योगी के कुर्ते की बिक्री खूब हो रही है. पिछले 15 सालों से कुर्ते बनाने का काम मेरठ में हम करते आ रहे हैं. मेरठ के बने हुए कुर्ते पूरे देश भर में सप्लाई किए जाते हैं. हुनर हाट में दुकान लगाने का मौका मिला है सरकार की अच्छी पहल है. लागत के साथ मुनाफा भी हो रहा है.

Last Updated : Nov 16, 2021, 6:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details